नई दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह विदेश से संचालित सोशल मीडिया खातों के माध्यम से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और उसके नेता 2014 के बाद से लगातार देश की छवि खराब करने में लगे हुए हैं।
पात्रा ने कहा कि X (पूर्व ट्विटर) के नए फीचर के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि अकाउंट किस देश से संचालित किया जा रहा है। उनके अनुसार, कांग्रेस नेताओं और संगठनों के कुछ प्रमुख अकाउंट्स विदेश से संचालित किए जा रहे थे। उदाहरण के लिए, पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका आधारित था, महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट आयरलैंड से चल रहा था और हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से। हाल ही में इन्हें भारत की लोकेशन में बदल दिया गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विदेश में बैठे अपने समर्थकों के माध्यम से भारत में राजनीतिक नैरेटिव तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि विदेश से संचालित इन अकाउंट्स ने विभिन्न मुद्दों पर देश में भ्रम और नकारात्मक माहौल पैदा किया, जिसमें “वोट चोरी” और “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे विषय शामिल हैं। पात्रा ने कहा कि इन नैरेटिव्स में प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को कमजोर दिखाने की कोशिश की गई।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस केवल विदेश जाकर देश के खिलाफ बयान नहीं देती, बल्कि उनके समर्थक विभिन्न देशों में बैठकर भारत में नैरेटिव सेट करते हैं। बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे लोग इस काम को अंजाम दे रहे हैं। इनके माध्यम से संघ, संघ परिवार और प्रधानमंत्री पर भी व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं।”
पात्रा ने कहा कि राज्यसभा और विधानसभा चुनावों से पहले विदेश से सक्रिय नैरेटिव सेट करने की घटनाएँ विशेष रूप से बंगाल और बिहार में देखी गईं। उनका कहना था कि यह गतिविधि कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के इशारों पर हो रही है।