तीन अलग-अलग यौन उत्पीड़न मामलों में आरोपित कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटथिल को पुलिस ने शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया। ममकूटथिल केरल के पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। पार्टी ने पिछले वर्ष 4 दिसंबर को उनके खिलाफ लगे आरोपों के बाद उन्हें कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात करीब आधी रात को पलक्कड़ से जुड़े एक यौन उत्पीड़न मामले में उन्हें हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें पुलिस कैंप ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है।
होटल से उठाया गया हिरासत में
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पथानामथिट्टा जिले के एक व्यक्ति की शिकायत पर हाल ही में ममकूटथिल के खिलाफ तीसरा यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में विशेष जांच दल (SIT) ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पलक्कड़ के एक होटल से हिरासत में लिया और बाद में पथानामथिट्टा लाया गया। यही SIT उनके खिलाफ दर्ज पहले के दो मामलों की भी जांच कर रही है।
गंभीर आरोपों से घिरे विधायक
पुलिस का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनकी औपचारिक गिरफ्तारी दर्ज की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले मामले में केरल हाई कोर्ट ने ममकूटथिल को अंतरिम राहत दी थी। इस मामले में उन पर दुष्कर्म और एक महिला को जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप हैं। वहीं, दूसरे मामले में तिरुवनंतपुरम की सत्र अदालत से उन्हें अग्रिम जमानत मिली थी।
इन सभी मामलों को देखते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।