प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नेता और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर का एक नया ऑडियो जारी हुआ है। इस रिकॉर्डिंग में अजहर कहता सुनाई दे रहा है कि उसके पास हजारों आत्मघाती हमलावर हैं, जो किसी भी समय हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ऑडियो में मसूद अजहर का दावा है कि इन सुसाइड बॉम्बर्स की असली संख्या जानकर दुनिया भर का मीडिया भी हैरान रह जाएगा। अजहर ने कहा कि उसके हमलावर केवल हमले करने और ‘शहादत’ पाने के लिए उत्सुक हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के ऑडियो तब सामने आते हैं जब संगठन दबाव में होता है। मौजूदा ऑडियो को मसूद अजहर की बौखलाहट के रूप में भी देखा जा रहा है।
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना पाकिस्तान में बैठकर भारत विरोधी साजिशें रचता रहा है। इससे पहले पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर संगठन के कई ठिकानों को निशाना बनाया था। इस अभियान में अजहर के कई करीबी और संगठन के अन्य सदस्य मारे गए थे, जिससे संगठन को बड़ा झटका लगा।
सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल यह जांच का विषय है कि मसूद अजहर के पास वास्तविक रूप से कितने सुसाइड बॉम्बर मौजूद हैं और उसका संगठन किन खतरनाक योजनाओं पर काम कर रहा है। देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर निगरानी बनाए हुए हैं और संभावित खतरों के प्रति सतर्क हैं।