मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार फिर चर्चा में है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एनडीटीवी के ‘पावर प्ले’ कार्यक्रम में कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का परिवार आज भी सिर्फ कुछ मिनटों में मुंबई को पूरी तरह से ठप कर सकता है।

संजय राउत ने ठाकरे परिवार की एकता और राजनीतिक प्रभाव की तारीफ करते हुए कहा कि यह परिवार कभी भी मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी बताया कि उनके अनुसार उद्धव और राज भाई हैं, उनकी माताएं बहनें हैं और यह एक पारिवारिक मामला था। राउत ने कहा, “मैं दोनों पक्षों का मित्र हूं। अगर उनके पुनर्मिलन में मेरी कोई भूमिका रही है, तो मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।”

राउत ने याद दिलाया कि भले ही ठाकरे परिवार की विचारधारा अलग हो, उन्होंने हमेशा राष्ट्र और मराठी समुदाय के हित को प्राथमिकता दी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ठाकरे भाई एक ब्रांड हैं और उनका अस्तित्व मराठी मानुष की पहचान के लिए भी महत्वपूर्ण है।

इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने संजय राउत की “खोखली धमकियों” को खारिज किया। फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे को मुंबई में प्रवेश नहीं देने के दावे के बावजूद शिंदे ने 50 विधायकों के साथ सरकार बनाई, इसलिए वर्तमान में ठाकरे परिवार उतनी ताकत नहीं दिखा सकता।

संजय राउत ने महापौर चुनाव के संदर्भ में भी आश्वस्त किया कि मुंबई के लोगों को महापौर ठाकरे परिवार से ही मिलेगा। उन्होंने कहा, “राज और उद्धव अलग नहीं हैं, हम एक हैं। महापौर हमारे ही होंगे।”