असम के लुमडिंग रेल मंडल में शनिवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सैरांग से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन जंगली हाथियों के एक झुंड से टकरा गई, जिससे ट्रेन का इंजन और उसके पीछे लगे पांच कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौभाग्य से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह दुर्घटना होजाई जिले के जमुनामुख-कामपुर रेल खंड पर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि रेल पटरी पर हाथियों के अवशेष बिखर गए और रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की राहत और मरम्मत टीमें मौके पर पहुंच गईं। पटरी को साफ करने और क्षतिग्रस्त कोचों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रहा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित कोचों के यात्रियों को फिलहाल ट्रेन के अन्य डिब्बों में खाली बर्थ पर समायोजित किया गया है। गुवाहाटी पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, ताकि सभी यात्रियों को सुविधा मिल सके और यात्रा आगे जारी रखी जा सके।

दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। हादसे के बाद वन विभाग और रेलवे संयुक्त रूप से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।