हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा चौराहे पर स्थित राधिका ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार सुबह जब दुकान मालिक नवनीत शर्मा ने शोरूम खोला, तो अंदर का नजारा देखकर वे दंग रह गए। दीवार तोड़ी गई थी और शोकेस खाली थे। दुकान का सामान बिखरा हुआ था।
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि चोरी शुक्रवार रात को हुई थी। राधिका ज्वेलर्स के बगल में हाल ही में किराए पर ली गई दुकान पर काम कर रहे कारपेंटरों पर चोरी का शक है। बताया जा रहा है कि चोरों ने छैनी और हथौड़ी से दीवार तोड़ी और गैस कटर से तिजोरी काटने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफल नहीं हुए।
दुकान में कुल 11 शोकेस थे, जिनमें रखा सोना और चांदी का सामान गायब हो गया है। नवनीत शर्मा ने अनुमान लगाया कि चोरी का कुल मूल्य लाखों में है, जिसमें लगभग 25 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना शामिल है।
मुखानी थाना के एसएचओ सुनील जोशी ने मौके पर जाकर मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चोर गैस कटर और अन्य उपकरण वहीं छोड़कर भाग गए। जल्द ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचेगी।
सूचना मिलते ही सुबह से ही दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नवनीत शर्मा ने कहा कि उन्हें अंदेशा भी नहीं था कि बगल के काम करने वाले कारपेंटर उनकी दुकान से चोरी कर देंगे।