अर्जेंटीना के विश्व विजेता कप्तान और फुटबॉल के वैश्विक सुपरस्टार लियोनल मेसी के भारत दौरे का रविवार को दूसरा दिन रहा। कोलकाता और हैदराबाद के बाद मेसी अपने तीसरे पड़ाव पर मुंबई पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान वह प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंचे, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उमड़ पड़े।
वानखेड़े स्टेडियम में मेसी की मौजूदगी ने माहौल को उत्सव में बदल दिया। दर्शकों ने ‘मेसी-मेसी’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। मेसी ने भी प्रशंसकों का अभिवादन किया और मैदान में फुटबॉल को दर्शक दीर्घा की ओर किक कर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों और बच्चों के साथ कुछ पल बिताए। इस मौके पर उनके साथ इंटर मियामी के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डि पॉल भी मौजूद रहे।
खेल जगत की दिग्गज हस्तियों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया। मेसी ने वानखेड़े में करीब एक घंटे का समय बिताया और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों, खेल जगत तथा मनोरंजन क्षेत्र की कई हस्तियों से संवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ की घोषणा की, जिसका उद्देश्य महाराष्ट्र में प्रतिभाशाली युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराना है।
वानखेड़े में दिखी मेसी-सचिन की यादगार जुगलबंदी
वानखेड़े स्टेडियम में मेसी और सचिन तेंदुलकर की एक साथ मौजूदगी ने भारतीय खेल इतिहास में एक यादगार पल जोड़ दिया। तेंदुलकर ने मेसी का स्वागत करते हुए इसे मुंबई और देश के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने अपने 2011 विश्व कप विजय की यादों को साझा करते हुए कहा कि यह मैदान कई ऐतिहासिक लम्हों का साक्षी रहा है।
तेंदुलकर ने मेसी को अपनी हस्ताक्षरित नंबर-10 जर्सी भेंट की, जबकि मेसी ने बदले में उन्हें फुटबॉल उपहार में दिया। तेंदुलकर ने मेसी की उपलब्धियों, अनुशासन और विनम्र स्वभाव की खुलकर प्रशंसा की।
छेत्री को मेसी की खास भेंट
कार्यक्रम के दौरान मेसी ने भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े नामों में शुमार सुनील छेत्री को अपनी जर्सी भेंट की। इस भावुक क्षण ने भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के बीच खास उत्साह पैदा किया।