पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में मुख्य गवाह भोलानाथ घोष के छोटे बेटे सत्यजीत घोष और उनके ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा कोलकाता-बसंती राजमार्ग पर नाजत पुलिस थाना क्षेत्र के तलतला के पास हुआ।

भोलानाथ घोष बसीरहाट जिला न्यायालय में शाहजहां शेख के खिलाफ चल रहे CBI केस में गवाही देने जा रहे थे। हादसे के समय वे अपने छोटे बेटे और ड्राइवर के साथ गवाही देने के लिए रास्ते में थे। हादसे में निजी कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई। घटना के बाद मौके पर ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे नाजत थाने की पुलिस ने जल्द ही सामान्य किया।

घटना के बाद भोलानाथ घोष के बड़े बेटे बिस्वजीत घोष ने शाहजहां शेख और उनके कथित सहयोगियों पर इस हादसे को जानबूझकर कराने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने उनकी कार को तीन बार टक्कर मारी, जिससे कार गड्ढे में जा गिरी। हालांकि, आरोपित शाहजहां शेख और मुस्लिम शेख ने इस पर किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है।

संदेशखाली विवाद पिछले कुछ वर्षों से उभरता रहा है। उत्तर 24 परगना जिले के इस गांव में स्थानीय तृणमूल नेता शाहजहां शेख पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे थे। इसके विरोध में कई प्रदर्शन भी हुए थे। इसके अलावा, भ्रष्टाचार मामले में ED अधिकारियों के परिसर पर हुए हमले के पीछे भी उनके समर्थकों की संलिप्तता का आरोप लगाया गया था।

इस हादसे से इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।