पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र में शुक्रवार रात उस वक्त तनाव फैल गया, जब तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के बाद उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस घटना में एक अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया।

गिरफ्तारी के दौरान बिगड़े हालात

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नजात थाने की टीम संदेशखाली ब्लॉक के बोयरमारी गांव में टीएमसी कार्यकर्ता मूसा मोल्लाह को हिरासत में लेने पहुंची थी। जैसे ही पुलिस उसे उसके घर से बाहर निकालकर वाहन में बैठाने लगी, गांव के कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जो जल्द ही हिंसक रूप ले बैठा।

पथराव में घायल हुए पुलिसकर्मी

आरोप है कि उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंके, जिससे छह जवान चोटिल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालात काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजना पड़ा।

जमीन कब्जाने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी

अधिकारियों के मुताबिक, मूसा मोल्लाह पर इलाके में मछली पालन के लिए तालाबों पर अवैध कब्जा करने का आरोप है। भारी मशक्कत और सुरक्षा व्यवस्था के बाद उसे थाने तक पहुंचाया जा सका।
पुलिस ने बताया कि भीड़ को भड़काने के आरोप में ग्राम पंचायत प्रधान सहित दो अन्य स्थानीय टीएमसी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।