भारत ने वेनेजुएला में हालिया राजनीतिक और सुरक्षा घटनाओं को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत लगातार वहां की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है और वेनेजुएला के नागरिकों की सुरक्षा व भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।

बयान में सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध किया गया है कि वे मौजूदा विवादों का समाधान शांतिपूर्ण और संवाद के माध्यम से करें। मंत्रालय ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा या टकराव स्थिति को और बिगाड़ सकता है, इसलिए सभी को संयम बरतने की आवश्यकता है।

काराकास स्थित भारतीय दूतावास वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराता रहेगा। भारत सरकार का जोर इस बात पर है कि संवाद और सहयोग से ही क्षेत्र में स्थिरता और शांति बनाए रखी जा सकती है।