सूरत जिले के जोलवा गांव में सोमवार दोपहर संतोष टेक्सटाइल मिल में रसायन से भरे ड्रम फटने के कारण भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज सूरत के अस्पताल में चल रहा है।
हादसे का क्रम:
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब मिल में काम चल रहा था। अचानक एक रसायन भरा ड्रम फट गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी और कुछ ही मिनटों में पूरी मिल धुएं और लपटों में घिर गई, जिससे श्रमिकों में भगदड़ मच गई।
राहत और बचाव कार्य:
जोलवा गांव पहुंचे उप प्रखंड अधिकारी (एसडीएम) वी.के. पिपलिया ने बताया कि तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 10 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया गया ताकि आग और नुकसान फैलने से रोका जा सके।
घायलों की स्थिति:
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायलों में कई लोगों को गंभीर जलन और सांस लेने में कठिनाई है। दो मजदूरों की हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बाकी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
जांच और आगे की कार्रवाई:
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में रसायन के अनुचित भंडारण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने गहन जांच के आदेश दिए हैं और मिल के मालिकों तथा जिम्मेदार लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों की सख्त निगरानी की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।