लोकसभा में आगामी चर्चा कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक और बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल (बीएसी) की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि 8 दिसंबर को राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर विस्तृत चर्चा होगी।

रिजिजू ने बताया कि इस चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटित करेंगे। चर्चा में 'वंदे मातरम' के इतिहास, महत्व और आधुनिक भारत में उसकी भूमिका पर विस्तार से बात होगी।

इसके अलावा, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कार्यवाही बिना किसी व्यवधान के चलाने पर सभी दलों ने सहमति जताई है। फ्लोर लीडर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सदन की कार्रवाई नियमित और महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहे।

9 और 10 दिसंबर को चुनाव सुधारों पर चर्चा होगी, जिसमें सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 10 दिसंबर को सरकार की ओर से जवाब देंगे।

इस सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर से हुई थी और यह 19 दिसंबर तक चलेगा। कुल 15 बैठकों के दौरान कई महत्वपूर्ण विधायी और नीति मुद्दों पर विचार किया जाएगा। पहले दो दिन हंगामे के कारण प्रभावित रहे, लेकिन अब सभी दल सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने पर सहमत हैं।