नई दिल्ली। बढ़ते वायु प्रदूषण के दौर में घर के भीतर की हवा को साफ रखना एक बड़ी जरूरत बन चुका है। अधिकांश लोग इसके लिए महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रकृति ने हमें इससे कहीं सस्ता और प्रभावी समाधान पहले से ही दे रखा है।
घर में लगाए जाने वाले कुछ खास पौधे न सिर्फ हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को吸शोषित करते हैं, बल्कि घर के माहौल को भी ताजगी और सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं। इन पौधों की कीमत कम है और देखभाल भी बेहद आसान। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच असरदार एयर प्यूरीफाइंग पौधों के बारे में।
🌿 एरिका पाम
एरिका पाम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। यह पौधा वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है और भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ता है। इसके अलावा यह फॉर्मल्डिहाइड और जाइलीन जैसी हानिकारक गैसों को भी हवा से हटाने में मदद करता है। घर के ड्रॉइंग रूम या बेडरूम के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है।
🌿 स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसकी खासियत यह है कि यह रात के समय भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे नींद की गुणवत्ता बेहतर होती है। यह पौधा बेंजीन, नाइट्रोजन ऑक्साइड और फॉर्मल्डिहाइड जैसे प्रदूषकों को कम करता है। कम पानी और कम रोशनी में भी यह आसानी से जीवित रहता है।
🌿 पीस लिली
पीस लिली न केवल हवा को साफ करती है, बल्कि घर में नमी का संतुलन भी बनाए रखती है। यह हवा में मौजूद फफूंद के कणों (मोल्ड स्पोर्स) को कम करने में सहायक है। इसकी मौजूदगी घर के वातावरण को शांत और सुकूनभरा बनाती है, इसलिए इसे पूजा स्थल या मेडिटेशन एरिया में रखना शुभ माना जाता है।
🌿 एलोवेरा
एलोवेरा सिर्फ औषधीय गुणों के लिए ही नहीं, बल्कि हवा की गुणवत्ता बताने वाले पौधे के रूप में भी जाना जाता है। यदि कमरे की हवा में प्रदूषण बढ़ता है तो इसकी पत्तियों पर भूरे धब्बे दिखाई देने लगते हैं। यह बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड को हवा से हटाने में मदद करता है और रात में भी ऑक्सीजन देता है।
🌿 मनी प्लांट
भारतीय घरों में आमतौर पर पाया जाने वाला मनी प्लांट हवा को साफ रखने में भी कारगर है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक तत्वों को कम करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसे मिट्टी या पानी दोनों में आसानी से उगाया जा सकता है, बस तेज धूप से बचाना जरूरी है।
इन पौधों को अपनाने के लिए भारी खर्च करने की जरूरत नहीं है। थोड़ी-सी देखभाल के साथ ये पौधे लंबे समय तक आपके घर की हवा को स्वच्छ और वातावरण को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।




