सीकर, राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले में 50 वर्षीय ओमप्रकाश (50), पुत्र सोहनलाल, लाडनूं निवासी, ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह कदम उन्होंने अपनी मां और बहन की मौत के बाद गहरे सदमे में उठाया। मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उद्योग नगर थाना प्रभारी राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि घटना दासा की ढाणी के पास हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान ओमप्रकाश के रूप में की।
पुलिस के अनुसार, ओमप्रकाश की मां खिरणी (84) को 22 जनवरी को सीकर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी 26 जनवरी की दोपहर को मृत्यु हो गई। इसी दिन सुबह उनकी बेटी किरण ने मां की गंभीर स्थिति के बारे में जानने के बाद दम तोड़ दिया।
मां और बहन दोनों की मौत से गहरे सदमे में ओमप्रकाश ने अपनी मां के शव को लाडनूं भेजा और खुद सीकर में रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। ओमप्रकाश अविवाहित थे और मां व बहन के साथ ही रहते थे। उनका भाई घनश्याम शिक्षा विभाग में अधिकारी हैं।