भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने कम उम्र में ही खेल जगत में नाम रोशन कर दिया है। मात्र 14 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और अपनी खेलकुशलता से सबका ध्यान खींचा है।

उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें देश का सबसे बड़ा बाल सम्मान, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, प्रदान किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक विशेष कार्यक्रम के दौरान बिहार के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज को अपने हाथों से पुरस्कार सौंपा।

वैभव की मेहनत और लगन ने उन्हें न केवल क्रिकेट के मैदान में बल्कि देशभर में भी पहचान दिलाई है, और यह पुरस्कार उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है।