टीम इंडिया ने नए साल का आगाज जीत के साथ करते हुए वडोदरा में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। नए कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 301 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

करीब 15 वर्षों बाद वडोदरा में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरी भारतीय टीम ने घरेलू दर्शकों को जश्न का मौका दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने जीत की नींव रखी।

इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने प्रभावी प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की रन गति पर लगाम लगाई और उसे बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका, जिससे भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान हुआ।