अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को अपनी दूसरी शादी का ऐलान किया। 27 वर्षीय राशिद ने बताया कि उनका निकाह इस साल अगस्त में हुआ। यह उनके पहले निकाह के केवल 10 महीने बाद आया है, जो पिछले साल अक्टूबर में संपन्न हुआ था।

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राशिद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन का एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया। मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक हैं।”

हाल ही में उन्हें एक महिला के साथ एक कार्यक्रम में देखा गया था, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए गए थे। राशिद ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि यह उनकी पत्नी थीं और उन्होंने उसे चैरिटी कार्यक्रम में शामिल किया था। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें समर्थन और समझदारी दिखाई।

राशिद का करियर
राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए अब तक छह टेस्ट, 117 वनडे और 108 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 45, 210 और 182 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में 136 मैच खेलते हुए राशिद ने 158 विकेट लिए हैं।