एशिया कप 2025 के रोमांच के बीच टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर को लेकर बड़ी घोषणा हुई है। ड्रीम 11 की जगह अब टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर का नाम दिखाई देगा। इस नए करार के तहत अपोलो टायर टीम इंडिया के साथ 2027 तक जुड़ा रहेगा, जिसके दौरान भारतीय टीम लगभग 130 मैच खेलेगी।
स्पॉन्सरशिप का मूल्य:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपोलो टायर प्रत्येक मैच के लिए लगभग 4.5 करोड़ रुपये देगा, जो कि ड्रीम 11 की पिछली डील से 50 लाख रुपये अधिक है। ड्रीम 11 का करार एक मैच के लिए 4 करोड़ रुपये का था।
कौन-कौन थे प्रतिस्पर्धी:
टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर बनने की दौड़ में अपोलो टायर ने कैनवा और जेके टायर को पीछे छोड़ा। इसके अलावा, बिरला ऑप्टस पेन्ट्स ने भी इस स्पॉन्सरशिप के लिए रुचि दिखाई थी, लेकिन उन्होंने बोली नहीं लगाई।
बोली प्रक्रिया:
स्पॉन्सरशिप के लिए बोली 16 सितंबर को लगाई गई थी, जबकि बीसीसीआई ने आवेदन की आखिरी तिथि 2 सितंबर तय की थी। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि गेमिंग, बेटिंग, क्रिप्टो और तंबाकू से जुड़े ब्रांड स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते। इसी तरह, बैंकिंग, फाइनेंशियल कंपनियों और स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली कंपनियों को भी बोली प्रक्रिया से बाहर रखा गया।
अपोलो का लोगो कब दिखाई देगा:
हालांकि भारतीय टीम वर्तमान में एशिया कप 2025 में यूएई के अबू धाबी और दुबई में खेल रही है, पर इस टूर्नामेंट में टीम बिना स्पॉन्सर जर्सी के मैदान में उतर रही है। अपोलो टायर का लोगो भारतीय टीम की जर्सी पर अगले मैचों से दिखाई देने की संभावना है।