दोहा। एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ए ने ओमान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ओमान द्वारा तय किए गए 136 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर और 13 गेंदें शेष रहते हासिल किया। टीम इंडिया के लिए हर्ष दुबे की पारी निर्णायक साबित हुई, जबकि नेहाल वढेरा और नमन धीर ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

टीम इंडिया की शुरुआत ढीली
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 37 रन पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए। प्रियांश आर्या 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वैभव सूर्यवंशी 12 गेंदों में केवल 12 रन बनाकर वापस लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ दो चौके निकले।

हर्ष दुबे ने संभाली पारी
इसके बाद नमन धीर ने हर्ष दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला। नमन धीर ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए और आउट हुए। इसके बाद हर्ष दुबे और नेहाल वढेरा ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर भारत को जीत के करीब पहुंचाया। नेहाल वढेरा ने 24 गेंदों में 23 रन बनाए। हर्ष दुबे ने 44 गेंदों पर नाबाद 53 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। कप्तान जितेश शर्मा ने एक गेंद खेलते हुए नाबाद लौटकर टीम को सुरक्षित जीत दिलाई।

ओमान की पारी
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन पर 7 विकेट खो दिए। टीम के लिए वसीम अली ने नाबाद 54 रन बनाए, जबकि हम्माद मिर्जा ने 32 रन जोड़े। भारत की ओर से सुयश शर्मा और गुरजापनीत सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि विजयकुमार वैशाख, नमन धीर और हर्ष दुबे ने 1-1 सफलता हासिल की।

इस जीत के साथ ही भारत ए का सेमीफाइनल में मुकाबला पाकिस्तान या किसी अन्य क्वालिफायर टीम से होने की उम्मीद बढ़ गई है।