बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया है। यह फैसला उस विवाद के बाद लिया गया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने का निर्देश दिया था।

खेल मंत्रालय की सुरक्षा चिंताओं के चलते निर्णय
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने बीसीबी को पहले ही यह निर्देश दिया था कि मुस्तफिजुर को बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता हो। बीसीबी अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इस मसले पर आपात बैठक बुलाकर टीम की भारत यात्रा पर विचार किया और अंततः टी20 विश्व कप में भारत नहीं जाने का निर्णय लिया गया।

लीग मैच भारत में तय थे
बांग्लादेश को अपने चार लीग मैच भारत में खेलने थे। इनमें तीन मैच कोलकाता और एक मुंबई में होने थे। कोलकाता में बांग्लादेश वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ खेलता, जबकि मुंबई में नेपाल (17 फरवरी) के खिलाफ मैच तय था। बांग्लादेश को ग्रुप C में इटली, नेपाल, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है।

आईपीएल विवाद का बढ़ता असर
दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब केकेआर ने पिछले महीने मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में मुस्तफिजुर को खरीदा था। बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया। भारत में इस कदम का विरोध हुआ और कई राजनेताओं व अन्य लोगों ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान पर निशाना साधा। इस घटना के बाद बीसीबी नाराज हो गया और भारत में मैच खेलने से मना कर दिया।

बीसीसीआई का जवाब
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय ने मैच भारत के बजाय श्रीलंका में कराने की बात कही थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसे असंभव बताया। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि टूर्नामेंट का प्रारूप अचानक बदलना संभव नहीं है। सभी टीमों की हवाई टिकट, होटल बुकिंग और प्रसारण योजनाएं पहले से तय हैं, इसलिए यह आसान नहीं है।