भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया है कि भारत सरकार की ओर से एशिया कप को लेकर कोई रोक नहीं है और टीम इंडिया को सभी मुकाबले खेलने होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में मैच होना है, जिस पर लगातार चर्चा चल रही थी। सैकिया ने कहा कि हाल ही में बनी नीति के मुताबिक सरकार ने बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी देश के खिलाफ खेलने पर रोक नहीं लगाई है।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंध और खराब हुए थे। इसी वजह से एशिया कप में दोनों टीमों का आमना-सामना कराने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे। अगस्त में खेल मंत्रालय ने नई नीति पेश की थी, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, न ही पाकिस्तान की टीमें भारत में खेलेंगी। हालांकि, बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट इससे प्रभावित नहीं होंगे।

सैकिया का बयान
सैकिया ने कहा कि बीसीसीआई सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा। एशिया कप एक बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट है, जिसमें एशियाई टीमें शामिल होंगी और ऐसे आयोजनों में भारत को सभी देशों के खिलाफ खेलना ही होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर भारत इन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने से इंकार करता है तो इसके गंभीर नतीजे सामने आ सकते हैं, जिनमें वैश्विक प्रतिबंध लगना भी शामिल है।

द्विपक्षीय सीरीज पर सख्ती
सैकिया ने दोहराया कि भारत किसी भी ऐसे देश से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, जिसके साथ रिश्ते सामान्य नहीं हैं। लेकिन बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सभी टीमों के खिलाफ खेलना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति का पालन करना बीसीसीआई की जिम्मेदारी है और यह भारतीय खेलों के हित में भी है।