भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शुरू हो गया है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत को सौंपी गई है। नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन के दर्द के कारण उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते भारतीय टीम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

भारतीय टीम में बड़े फेरबदल

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद श्रृंखला बचाने के इरादे से टीम स्ट्रेटेजी में बदलाव किया गया है। शुभमन गिल की जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। पिछले मैच में उनकी जगह नंबर-3 पर वॉशिंगटन सुंदर खेले थे, लेकिन इस बार सुदर्शन को मौका दिया गया है।

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है, जो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हैं। रेड्डी को पहले टेस्ट से पहले रिलीज कर दिया गया था, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट से पूर्व उन्हें पुनः बुलाकर अंतिम एकादश में जगह दी गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका

एडेन मार्कराम, रायन रिकल्टन, वियान मुल्डर, टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज