चहल ने आईपीएल 2025 में ली पहली हैट्रिक, धोनी समेत 4 को बनाया शिकार

पंजाब किंग्स के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है. चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक जमा दी. इसके साथ ही आईपीएल 2025 में हैट्रिक लगाने वाले चहल पहले गेंदबाज भी बन गए. चेपॉक स्टेडियम में बुधवार 30 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही पंजाब किंग्स के लिए 19वें ओवर में चहल ने ये कमाल किया. भारतीय लेग स्पिनर ने इस ओवर में 4 विकेट झटके, जिसमें एमएस धोनी के अलावा एक हैट्रिक भी शामिल थी.

आईपीएल के 18वें सीजन में पिछले 48 मैच में शतक लग चुके थे, पारी में 5 विकेट जैसे कमाल भी देखने को मिल चुके थे, यहां तक कि सिर्फ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए. मगर फिर भी एक कमी थी और वो थी हैट्रिक की. कई गेंदबाज इस कमाल के करीब आए लेकिन फिर भी चूक गए. आखिरकार 49वें मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने ही ये करिश्मा कर दिखाया, वो भी आईपीएल की सबसे सफल टीम के खिलाफ.

इस सीजन में चहल के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वही स्थिति इस मुकाबले में भी थी, जब शुरुआती 2 ओवर में ही उन्होंने 23 रन खर्च कर दिए थे. फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम करन की विस्फोटक बैटिंग को देखते हुए उन्हें कप्तान श्रेयस अय्यर ने बॉलिंग के लिए नहीं बुलाया. मगर जैसे ही 19वें ओवर में मौका मिला, चहल को अटैक पर लगाया गया. उनकी शुरुआत वाइड बॉल के साथ हुई. फिर पहली ही गेंद पर धोनी ने छक्का जमा दिया. मगर यहां से चहल ने बाजी पलटी और एक ऐतिहासिक हैट्रिक लगा दी.

छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर चहल ने धोनी का विकेट हासिल कर दिया, जिन्हें बाउंड्री पर नेहाल वढ़ेरा ने कैच किया. अगली गेंद पर नए बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने 2 रन लिए. अब ओवर में 3 गेंद बची थी और शुरू हुआ चहल का जादू. ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा कैच आउट हो गए. फिर आए नए बल्लेबाज अंशुल कम्बोज को पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अब नजरें इस बात पर थीं कि क्या आखिरी गेंद पर चहल हैट्रिक पूरी कर पाएंगे या नहीं? चहल ने अपनी जानी-पहचानी ललचाती गेंद पर नए बल्लेबाज नूर अहमद को बड़ा शॉट खेलने के लिए मजबूर कर दिया लेकिन गेंद सिर्फ हवा में ऊंची जा सकी, जिसे लंबे कद और बड़े हाथों वाले मार्को यानसन ने आसानी से लपक लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here