महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 की मेगा नीलामी में भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं। शुरुआत में केवल दिल्ली कैपिटल्स ने दीप्ति में रुचि दिखाई, लेकिन यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
मार्की खिलाड़ियों की नीलामी में हुई चौंकाने वाली स्थिति
नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली सबसे पहले मार्की खिलाड़ी के रूप में सामने आईं, जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। हालांकि, पहली बार में उन्हें कोई नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहीं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को लेकर आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंततः गुजरात ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
दीप्ति शर्मा और आरटीएम का रोमांच
दीप्ति शर्मा का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। दिल्ली ने उन्हें आधार मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव रखा, लेकिन यूपी वारियर्स ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3.2 करोड़ रुपये में दीप्ति को टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले यूपी ने दीप्ति को रिलीज किया था, लेकिन अब वह टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई हैं।
अन्य प्रमुख खिलाड़ी और नीलामी के रोचक मोड़
अमेरिका की अमेलिया केर का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच प्रतिस्पर्धा के बाद मुंबई ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में अपनी टीम में लिया। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
सोफी एक्लेस्टोन को भी आरटीएम के माध्यम से यूपी वारियर्स ने दोबारा टीम में शामिल किया। मेग लेनिंग के लिए दिल्ली और यूपी के बीच कड़ी होड़ रही, अंततः यूपी ने 1.90 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
नीलामी में दिल्ली और यूपी की लड़ाई रही सबसे रोमांचक
इस मेगा नीलामी ने टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा और आरटीएम कार्ड के महत्व को फिर से साबित किया। दीप्ति शर्मा और अन्य प्रमुख खिलाड़ियों की नीलामी ने इस सत्र की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। आगामी सत्र में ये खिलाड़ी आईसीसी स्तर के मुकाबलों के लिए भी टीमों की ताकत बढ़ाएंगे।