गैरकानूनी बेटिंग मामले में शिखर धवन से ईडी की पूछताछ जारी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को कथित अवैध बेटिंग एप 1xBet से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। एजेंसी उनके इस एप से जुड़े प्रमोशनल या साझेदारी संबंधों की जांच कर रही है। धवन को गुरुवार सुबह 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। यह पूछताछ धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हो रही है।

अधिकारियों का कहना है कि धवन का नाम एप के विज्ञापनों से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई भुगतान प्राप्त किया या नहीं। एजेंसी इस नेटवर्क में उनके किसी भी वित्तीय या गैर-वित्तीय साझेदारी की भी जांच कर रही है।

इससे पहले ईडी ने इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा कई कंपनियां और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी जांच के दायरे में हैं। पिछले महीने एजेंसी ने ऑनलाइन बेटिंग एप Parimatch से जुड़े मामलों में कई राज्यों में छापेमारी की थी।

ईडी का मानना है कि ऐसे बेटिंग एप्स न केवल अवैध हैं, बल्कि इनके जरिए बड़े पैमाने पर धन शोधन और टैक्स चोरी की घटनाएं भी होती हैं। इन एप्स ने लाखों उपयोगकर्ताओं से करोड़ों रुपये जुटाए हैं। अब एजेंसी फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों की विज्ञापनों में भूमिका पर भी ध्यान दे रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार भारत में ऑनलाइन बेटिंग बाजार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का है और हर साल करीब 30% बढ़ रहा है। सरकार ने साल 2022 से जून 2025 के बीच 1,524 निर्देश जारी किए हैं, जिनमें अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here