लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मुकाबला बुधवार को खराब मौसम की भेंट चढ़ गया। मैच का आयोजन तय समय शाम सात बजे होना था, लेकिन घनी धुंध और कम दृश्यता के कारण खेल शुरू नहीं हो सका। लंबे इंतजार और लगातार हालात की समीक्षा के बाद अंपायरों ने मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया।
धुंध और कोहरे के कारण स्टेडियम में विजिबिलिटी सामान्य से काफी कम रही। मैच के शुरू होने को लेकर दर्शकों के बीच असमंजस बना रहा, लेकिन मौसम में सुधार नहीं होने के चलते अंततः खेल रद्द कर दिया गया।
हार्दिक पांड्या के मास्क ने खींचा ध्यान
इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वार्म-अप के दौरान मास्क लगाए मैदान पर नजर आए। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसके बाद लखनऊ की वायु गुणवत्ता को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं।
AQI को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आए। एक निजी वेबसाइट के अनुसार लखनऊ का AQI 400 से अधिक बताया गया, जो खतरनाक श्रेणी में आता है। वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि समीर ऐप के अनुसार शहर का AQI 174 दर्ज किया गया है, जिसे आधिकारिक माना जाता है।
विशेषज्ञों के अनुसार अत्यधिक AQI की स्थिति में खुले में खेल और शारीरिक गतिविधियां स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं, जिससे सांस संबंधी दिक्कतें बढ़ने का खतरा रहता है।
लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण के कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान इनवर्जन, हवा की कम गति, बढ़ता वाहन उत्सर्जन, निर्माण कार्यों से उड़ती धूल, औद्योगिक गतिविधियां और पड़ोसी राज्यों से आने वाला धुआं प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारण हैं।
प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर
उधर, पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर बना हुआ है। कई जिलों में सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। मऊ जिले में बुधवार सुबह कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। शाहरोज फोर लेन पर बख्तावरगंज घाट पुल के पास कम दृश्यता के चलते एक ट्रेलर ने पीछे से ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।