आईपीएल 2025 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस के लिए साई सुदर्शन एक बार फिर संकट मोचक बनकर उभरे। उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। साई सुदर्शन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब फैंस उन्हें शुभमन गिल से बड़ा बताने लगे हैं. गुजरात के इस सलामी बल्लेबाज के खून में स्पोर्ट्स है. क्योंकि उसके पिता और माता टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साई सुदर्शन के पिता आर. भारद्वाज एक एथलीट हैं. उन्होंने ढाका में दक्षिण एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. जबकि उनकी मां उषा भारद्वाज ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल स्तर पर तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया था.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं साई सुदर्शन
साई सुदर्शन अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू 17 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. 2022 में आईपीएल नीलामी के दौरान गुजरात टाइटंस ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2024 गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिटेन किया था. इसके अलावा वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 7.3 करोड़ रुपये है। उनके पास कई महंगी कारें हैं. जिसमें लेम्बोर्गिनी हुराकैन, मर्सिडीज बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू एक्स5 शामिल हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों रुपये है. उनके पास नाइकी, कोका-कोला और पेप्सी के ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.
फैंस कर रहे हैं तारीफ
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि साई का स्वभाव विश्वस्तरीय है और उनमें शीर्ष खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. सोशल मीडिया पर फैंस भी साई सुदर्शन को शुभमन गिल से बड़ा बता रहे हैं. एक फैंस का कहना है कि साई सुदर्शन, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या से कहीं बेहतर हैं। आईपीएल के सबसे कम रेटिंग वाले बल्लेबाज…!
दूसरे फैंस का कहना है कि वह हार्दिक पांड्या से कही ज्यादा बेहतर हैं. एक फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि उनके पास गिल की तरह इंस्टाग्राम स्टारडम नहीं. ऋतुराज की तरह कवर ड्राइव का जुनून नहीं. अभिषेक शर्मा की तरह पावर-हिटिंग का शोर नहीं. तिलक वर्मा की तरह मीडिया द्वारा बनाए गए हीरो नहीं. बस खामोश मेहनत, साफ शॉट और मैच जीतने वाली नॉक. यही है साईं सुदर्शन आपके लिए… एक दूसरे फैंस ने कहा कि यह साई सुदर्शन ही हैं जो लगातार कठिन परिस्थितियों में GT के लिए सभी काम करते हैं। लेकिन फिर गिल के 50 रन बनाने के साथ 150 रन का एक आसान पीछा होगा और उन्हें राजकुमारी की तरह चिल्लाया जाएगा. गिल साई का 20% भी नहीं है, उन्हें इंग्लैंड में 3 नंबर पर टेस्ट खेलना चाहिए. फैंस का कहना है कि अब क्रिकेट के हर पहलू में गिल से बेहतर साई सुदर्शन हैं.