श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर हैडिन ने दोहराया बयान, गावस्कर ने जताई कड़ी आपत्ति

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर किए जाने पर सवाल उठाए थे और अब भी अपने रुख पर डटे हुए हैं। इस पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि विदेशी खिलाड़ियों को भारत की टीम चयन प्रक्रिया पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

श्रेयस को बाहर रखने पर विवाद
यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित की है। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को शामिल न करने पर चर्चा तेज हो गई थी। गावस्कर ने इस पर एतराज जताया कि विदेशी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के चयन पर बयान देकर अनावश्यक विवाद खड़ा कर रहे हैं।

हैडिन, जो आईपीएल में पंजाब किंग्स के सहायक कोच हैं, ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ नजदीकी काम करने के कारण उन्हें टीम चयन को लेकर अपनी राय रखने का हक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अय्यर की अनदेखी पर हैरानी है क्योंकि वे दबाव में शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी कर चुके हैं।

टी20 विश्व कप के मद्देनजर अहम टूर्नामेंट
एशिया कप को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बार शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है, लेकिन अय्यर को मौका न मिलने से सवाल उठ रहे हैं। हैडिन ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अपनी राय रखना है और वे अभी भी मानते हैं कि अय्यर टीम में जगह के हकदार थे।

गावस्कर की प्रतिक्रिया
गावस्कर ने एक कॉलम में लिखा कि भारतीय मीडिया और क्रिकेट जगत के भीतर टीम चयन पर बहस होना सामान्य है, लेकिन विदेशी दिग्गजों की टिप्पणी उन्हें स्वीकार्य नहीं। उनके मुताबिक, जिन्हें भारतीय क्रिकेट की गहराई से जानकारी नहीं है, वे चयन पर बयान देकर सिर्फ विवाद बढ़ा रहे हैं। गावस्कर ने कहा कि इन खिलाड़ियों को अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और भारतीय चयन की चिंता भारतीयों पर छोड़नी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here