टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपना दबदबा दिखाते हुए एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया. अहमदाबाद में टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को पस्त कर दिया और ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.