दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को घोषणा की कि 2027, 2029 और 2031 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड करता रहेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को यह जिम्मेदारी लगातार दूसरी बार मिली है।
ICC ने कहा कि यह निर्णय हालिया तीन सफल आयोजनों को देखते हुए लिया गया है। इससे पहले 2021 में साउथेम्प्टन, 2023 में द ओवल और 2025 में लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। तीनों बार आयोजन में ECB की भूमिका सराहनीय रही थी।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "इंग्लैंड की मजबूत मेजबानी व्यवस्था और हालिया सफल आयोजनों को ध्यान में रखते हुए WTC फाइनल की मेजबानी 2031 तक ECB को सौंपने का निर्णय लिया गया है।"