महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार की विमान दुर्घटना से जुड़े नए CCTV फुटेज ने हादसे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लियरजेट-45 विमान रनवे के पास तेजी से नीचे आते हुए अचानक बाईं ओर झुकता है, जिसके कुछ ही पलों बाद विमान नियंत्रण खो देता है और दुर्घटना हो जाती है।

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, लैंडिंग के ठीक पहले ऐसा झुकाव असामान्य माना जाता है। यह किसी तकनीकी गड़बड़ी या विमान पर पड़ रहे बाहरी दबाव को संभालने की कोशिश का नतीजा हो सकता है।

उड़ान और लैंडिंग की जानकारी
विमान, VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन VT-SSK था, जो सुबह 8.10 बजे मुंबई से उड़ान भरकर बारामती के लिए रवाना हुआ था। बारामती से करीब 30 नॉटिकल मील पहले मौसम और दृश्यता की जानकारी पायलटों को दी गई, जो लगभग 3 किलोमीटर थी। पहली अप्रोच के दौरान पायलटों ने रनवे नहीं देखा, इसलिए गो-अराउंड करने का निर्णय लिया गया।

दूसरी अप्रोच पर सुबह 8.34 बजे विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद विमान ने सिग्नल देना बंद कर दिया। CCTV फुटेज में समय 8.44 बजे दर्ज है, जब विमान बाईं ओर झुकता और तेजी से नीचे गिरता दिखाई देता है। कुछ ही क्षणों में विमान रनवे के पास आग के गोले में बदल गया।

पांचों सवारों की मौत
इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अजित पवार की पहचान उनकी कलाई में पहनी घड़ी से हुई। 66 वर्षीय अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हुआ है। इसका असर महायुति गठबंधन और एनसीपी की भविष्य की योजनाओं पर भी पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजित पवार को श्रद्धांजलि दी और उन्हें जनता का सच्चा नेता बताया। मोदी ने कहा कि अजित पवार प्रशासनिक समझ और गरीबों के सशक्तिकरण के लिए जाने जाते थे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह 11 बजे बारामती में अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना जताई गई है।