भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण होते राजनीतिक हालात अब खेल जगत पर भी असर डालते नजर आ रहे हैं। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं और इसके रद्द होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

सितंबर में होनी थी सीमित ओवरों की सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाल ही में घोषणा की थी कि सितंबर माह में भारत और बांग्लादेश के बीच छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज आयोजित की जाएगी। बीसीबी के अनुसार, यह कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बातचीत के बाद तय किया गया था। तय शेड्यूल के मुताबिक, तीन वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर को जबकि तीन टी20 मैच 9, 12 और 13 सितंबर को खेले जाने थे।

सुरक्षा हालात से बीसीसीआई चिंतित

सूत्रों की मानें तो मौजूदा परिस्थितियों में बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे को लेकर सहज नहीं है। बीते कई महीनों से बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक घटनाओं को देखते हुए भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताओं में है। इसी संदर्भ में यह भी संकेत मिला है कि बीसीसीआई के निर्देशों के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया।

पहले भी टल चुकी है सीरीज

यह पहली बार नहीं है जब भारत-बांग्लादेश सीरीज पर संकट आया हो। इससे पहले भी सुरक्षा कारणों के चलते यह दौरा स्थगित किया जा चुका है। मौजूदा हालात को देखते हुए एक बार फिर सीरीज के टलने या पूरी तरह रद्द होने की संभावना बढ़ गई है। अगर परिस्थितियां और बिगड़ती हैं, तो भारत-पाकिस्तान की तरह भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों के लंबे समय तक प्रभावित रहने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

राजनीतिक रिश्तों में भी बढ़ी तल्खी

खेल के साथ-साथ राजनीतिक मोर्चे पर भी दोनों देशों के संबंध सहज नहीं रहे हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने और भारत आने के बाद वहां की विदेश नीति में बदलाव देखने को मिला है। बीते कुछ समय में दोनों देशों ने सुरक्षा और कूटनीतिक मुद्दों को लेकर एक-दूसरे के उच्चायुक्तों को तलब कर अपनी चिंताएं भी जताई हैं।