भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। जवाब में भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की धुआंधार पारी की मदद से 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाया रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी की। मंधाना ने इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन पूरे किए, वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज बनीं। मंधाना 25 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि जेमिमा ने 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की अविजित साझेदारी की, जो भारत की टी20 इतिहास में पहली बार दूसरे और तीसरे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी है। हरमनप्रीत 16 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहीं।
श्रीलंका की पारी रही लड़खड़ाई
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन क्रांति गौड़ ने कप्तान चामरी अट्टापट्टू को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने महत्वपूर्ण विकेट लिए। अंतिम 20 ओवरों में श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 120 रन ही बना सकी। काव्या काविंदी और इनोका रानावीरा को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
भारतीय गेंदबाजों ने रन रोकने और महत्वपूर्ण विकेट लेने में शानदार प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी ने एक-एक विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा।
टी20 में वैष्णवी शर्मा का डेब्यू
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वैष्णवी शर्मा को टी20 डेब्यू कराते हुए चार ओवर में 16 रन देकर उनकी इकॉनोमी 4 की रही। यह भारत की महिला टीम के लिए वनडे विश्व कप में खिताबी जीत के बाद पहला टी20 मुकाबला था।
खिलाड़ियों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका: चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणारत्ने, निलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुत्थयांगना (विकेटकीपर), कविषा दिलहारी, मल्की मुदारा, इनोका रनावीरा, काव्या काविंदी, शाशिनी गिमहानी।
भारत की इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की साझेदारी ने निर्णायक भूमिका निभाई, जबकि गेंदबाजों ने श्रीलंका के बड़े स्कोर की संभावना को नाकाम कर दिया।