नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। भारतीय गेंदबाजों ने पहले श्रीलंका को 20 ओवर में 128 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने मात्र 11.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए और आसानी से जीत दर्ज की।

शेफाली-वर्मा की धमाकेदार पारी
भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी (34 गेंदों, 11 चौके, 1 छक्का) प्रमुख रही। इसके अलावा ऋचा घोष भी नाबाद रहीं। शुरुआत स्मृति मंधाना और शेफाली ने की, लेकिन मंधाना 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। जेमिमा 26 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए।

श्रीलंका की संघर्षपूर्ण पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही। क्रांति गौड़ ने पहले ही ओवर में विष्मी गुणारत्ने (1) को आउट किया। इसके बाद स्नेह राणा ने कप्तान चामरी अट्टापट्टू को 31 रन पर पवेलियन भेजा। हसिनी परेरा और हर्षिता समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े, लेकिन श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने विकेट लेकर साझेदारी को तोड़ दिया। अंतिम ओवर में श्रीलंका ने तीन विकेट गंवाए।

बॉलिंग में भारतीय गेंदबाजों की जमकर जमकर की सफलता
भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को एक-एक सफलता मिली।

टीम में बदलाव
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने दीप्ति शर्मा की अनुपस्थिति में स्नेह राणा को मौका दिया। श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

श्रीलंका: विष्मी गुणारत्ने, चामरी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी डि सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथयांगाना (विकेटकीपर), माल्की मदारा, इनोका रानावीरा, काव्या काविंदी, शशिनी गिमहानी।