भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला पूरी तरह से टीम इंडिया के पलड़े में रहा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए सहज जीत दर्ज की। इस प्रदर्शन से ऐसा प्रतीत हुआ कि इस टीम को हराना मुश्किल ही नहीं, लगभग असंभव है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने हार के एक संभावित रास्ते का जिक्र किया है।
सहवाग ने बताया—कैसे हो सकती है हार?
वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि टीम इंडिया इस समय बेहद मजबूत है। उनकी राय में, भारतीय टीम तभी हार सकती है जब उसका प्रदर्शन खुद खराब हो। सहवाग ने कहा, “टीम इंडिया का संयोजन शानदार है, गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों अच्छे हैं। इस टीम में 6-7 विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। विरोधी टीम केवल यह उम्मीद कर सकती है कि भारत का दिन खराब हो और उनका अच्छा। तभी ये टीम हार सकती है।”
अजय जडेजा ने कहा—टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ
अजय जडेजा ने भी टीम इंडिया की तारीफ की और इसे दुनिया की सबसे ताकतवर टी20 टीम बताया। उन्होंने कहा, “टीम इंडिया पिछले एक-डेढ़ सालों में हर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टी20 फॉर्मेट में इस समय कोई टीम इनका मुकाबला नहीं कर सकती।”
भारत के जीतने की संभावना
एशिया कप में टीम इंडिया ने दोनों मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं। पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराया गया, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया गया। अब टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंच चुकी है और फाइनल में भी इसकी एंट्री लगभग तय लग रही है। इस प्रदर्शन के आधार पर ऐसा लगता है कि खिताब भी टीम इंडिया के नाम होगा।