धर्मशाला में खेले गए टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर शानदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को भारत के गेंदबाजों ने 117 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद भारत ने मात्र 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत अपने नाम कर ली।

बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज रहे हीरो
भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कमाल किया और साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर की अनुमति नहीं दी। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए, वहीं कुलदीप यादव को भी 2 विकेट मिले। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट चटकाए।

बुमराह और अक्षर पटेल की गैरमौजूदगी में बेहतरीन प्रदर्शन
इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, लेकिन अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी से टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। अर्शदीप ने पहले ही ओवर में रीजा हेन्ड्रिक्स को बिना स्कोर के पवेलियन भेजा। हर्षित राणा ने डिकॉक और डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी को और कमजोर किया। स्टब्स और बॉश का योगदान मात्र 9 और 4 रन रहा।

कप्तान मार्करम ने 46 गेंदों में 61 रन की पारी खेली, लेकिन मिडिल ओवर्स में वरुण चक्रवर्ती ने 11 रन खर्च कर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। कुलदीप यादव ने भी 12 रन देकर 2 विकेट झटके।

भारत की यह जीत साउथ अफ्रीका द्वारा पहले टी20 में हासिल जीत का बेहतरीन पलटवार रही, और टीम ने बिना अपने प्रमुख गेंदबाजों के भी दमदार प्रदर्शन किया।