न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं और अब वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से वडोदरा में होने जा रहा है।

प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
शनिवार सुबह अभ्यास के दौरान पंत ने भारतीय थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय कमर के ऊपर चोट लगने से दर्द का अनुभव किया। उनके पास तुरंत टीम के सहायक स्टाफ और मुख्य कोच गौतम गंभीर पहुंचे। चोट लगने के बाद पंत को थोड़ी देर उपचार की जरूरत पड़ी, लेकिन अब यह तय हो गया कि वह आगामी तीन वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 11 जनवरी, वडोदरा

  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी, राजकोट

  • तीसरा वनडे: 18 जनवरी, इंदौर

भारतीय टीम का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा।

बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। टीम अब पंत के बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबलों की तैयारी कर रही है।