कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रिटायर होने के कुछ घंटे बाद शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिल की हालत को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और वह रात भर चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे।
दूसरे दिन, साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में गिल की गर्दन में अचानक ऐंठन आ गई थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और चार रन बनाए। दर्द के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। फिजियो तुरंत मैदान पर आए, लेकिन स्थिति गंभीर दिखाई दी, जब गिल को गर्दन में कॉलर बांधकर अस्पताल ले जाया गया।
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि गिल की गर्दन में ऐंठन आई है और उनकी मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उनके अगले खेलने के फैसले के लिए आज उनकी स्थिति को देखा जाएगा।
भारतीय टीम के सहायक कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा, “हमें यह समझना होगा कि ऐंठन कैसे आई। शायद रात को ठीक से नींद नहीं लेने की वजह से भी यह हो सकता है। यह कार्यभार से संबंधित नहीं है। शुभमन फिट हैं और हमेशा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। यह समय बिल्कुल गलत था क्योंकि हमें उनसे एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी।”
शुभमन गिल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं और इसके बाद लगातार सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सफेद गेंद की श्रृंखला समाप्त होने के बाद टीम से जुड़कर अभ्यास किया।