आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।
निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने LSG को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल मार्श पहले ही ओवर में बिना खाते खोले आउट हो गए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की। मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (2) का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद, पूरन ने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की। पूरन अर्धशतक लगाने से चूक गए और 44 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बडोनी ने डेविड मिलर (18 गेंदों में 18) के साथ 30 रन जोड़े। अंत में उन्होंने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहा। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों की अच्छी पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स शुरुआत से ही अच्छे लय में नजर आई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या तीसरे ओवर में जरूर आउट हुए, लेकिन इसका असर पंजाब की बल्लेबाजी पर कभी नहीं दिखा। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। दोनों की बल्लेबाजी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। प्रभसिमरन 34 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों जीत दिलाकर वापस लौटे। श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। LSG के लिए दोनों विकेट दिग्वेश सिंह राठी ने लिए।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        