आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज ने जिस तरह की वापसी की है वो वाकई काबिलेतारीफ है. सिराज को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में तहलका मचा दिया है. RCB से निकलकर गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हुए सिराज इस बार अलग ही रंग में दिख रहे हैं. विकेट लेने की उनकी भूख साफ दिखाई दे रही है. इस सीजन में पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वह गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन के 5 मैच में पावर प्ले में 7 विकेट चटका चुके हैं. गुजरात की जीत में वह प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मात्र 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
पावर प्ले में तेज गेंदबाजों ने बरपाया है कहर
इस सीजन में तेज गेंदबाजों ने पावर प्ले में बल्लेबाजों पर खबर कहर बरपाया है. मोहम्मद सिराज के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद ने 5 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर भी इतने ही मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क तीन मैचों में 4 विकेट, आरसीबी के जोश हेजलवुड 4 मैचों में 4 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद के मोहम्मद शामी 5 मैचों में 4 विकेट चटका चुके हैं.
सिराज ने आईपीएल में पूरे किए थे 100 विकेट
सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपना 100वां आईपीएल विकेट हासिल किया था। उनके इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. उन्हें की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया था. इससे वह थोड़े परेशान थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की. मोहम्मद सिराज पिछले साल तक भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा थे लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया और सिर्फ दो तेज गेंदबाजों, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया.
शमी ने सभी मैच खेले, जबकि हर्षित को सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला. कुछ दिन पहले सिराज ने कहा था कि टीम में नहीं चुने जाने से वह थोड़े निराश थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें इस मुश्किल समय में बहुत सपोर्ट किया. इसी सपोर्ट की वजह से वह अच्छा प्रदर्शन कर पाए. सिराज आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 5 मैचों में 15.00 की औसत और 7.89 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं.