आईपीएल 2026 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर सकती है। शमी को हैदराबाद ने पिछले साल मेगा नीलामी में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आगामी सीजन से पहले टीम और शमी के बीच रास्ते अलग हो सकते हैं। फिलहाल शमी भारतीय टीम से बाहर हैं।

पिछले सीजन का प्रदर्शन निराशाजनक
शमी के लिए पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा। आईपीएल 2025 में उन्होंने नौ मैचों में 56.16 की औसत और 11.23 की इकॉनोमी रेट से केवल छह विकेट लिए। फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण वे राष्ट्रीय टीम से भी बाहर हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था।

मिनी नीलामी से पहले ट्रेड की तैयारी
आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले सभी टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की सूची प्रस्तुत करनी होगी। फ्रेंचाइजी को यह सूची 15 नवंबर तक जारी करनी है। शमी के ट्रेड की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि दोनों टीमें इस डील पर सहमत हो गई हैं।