कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। भारतीय स्पिनरों के प्रभावशाली प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मैच में वापसी की। भारत की पहली पारी 189 रन पर समाप्त हुई और उसने 30 रन की बढ़त हासिल की। दिन के अंत तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 93 रन बनाए और 63 रन की बढ़त ले ली है। स्टंप्स के समय तेम्बा बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
स्पिनरों ने दिखाई ताकत
भारत की स्पिन ट्रायो ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में दबाव में रखा। रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए, कुलदीप यादव को दो और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। जडेजा ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया और मैच में भारत के लिए बढ़त बनाने का रास्ता आसान किया। कुलदीप ने रेयान रिक्लेटन को आउट किया, इसके बाद जडेजा ने एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, टॉनी डि जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स को आउट किया। अक्षर पटेल ने काइल वेरने को बोल्ड किया, जबकि दिन के अंत से पहले कुलदीप ने मार्को यानसेन को आउट किया।
भारत की पहली पारी में बल्लेबाजों ने किया योगदान
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने 57 रनों की साझेदारी की। वाशिंगटन 29 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन गिल चोट के कारण केवल तीन गेंद खेल सके और रिटायर्ड हर्ट हुए। केएल राहुल ने 39 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत 27 रन बनाकर आउट हुए। अन्य बल्लेबाजों में जडेजा ने 27, अक्षर पटेल 14, ध्रुव जुरेल 14 और यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाए।
गिल की चोट ने बढ़ाई चिंता
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। बीसीसीआई ने पुष्टि की कि गिल की चोट पर मेडिकल टीम नजर रख रही है और तीसरे दिन उनके खेलने का निर्णय उनकी प्रगति के अनुसार लिया जाएगा।