भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। कोलकाता में जारी मुकाबले के पहले दिन उन्होंने सटीक लाइन और लंबाई के दम पर दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया। हालांकि मैदान पर उनकी यही धार एक दूसरे कारण से चर्चा में आ गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा को लेकर अनुचित टिप्पणी करते सुना गया है। वीडियो के अनुसार बुमराह, विकेटकीपर ऋषभ पंत से बातचीत के दौरान बावुमा की लंबाई पर टिप्पणी करते नजर आते हैं, जिसे बॉडी शेमिंग माना जा रहा है।

DRS चर्चा के दौरान फिसली जुबान

यह वाकया दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के 13वें ओवर में हुआ। ओवर की आखिरी गेंद बावुमा के ऊपरी पैड पर लगी, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जोरदार LBW अपील की, मगर अंपायर ने आउट नहीं दिया। निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए मैदान पर खिलाड़ी आपस में DRS को लेकर विचार कर रहे थे। इसी दौरान पंत गेंद की ऊंचाई को लेकर बात करते हैं और जवाब में बुमराह को बावुमा को छोटे कद को लेकर टिप्पणी करते सुना गया। अंत में टीम ने DRS नहीं लेने का फैसला किया, और बाद में बॉल-ट्रैकिंग में भी पुष्टि हुई कि गेंद लेग स्टंप के ऊपर से निकल रही थी।

पहले सत्र में बुमराह की गेंदबाजी का असर

विवादों से इतर, बुमराह ने पहले सत्र में बेहद प्रभावी गेंदबाजी की। अपने शुरुआती स्पेल में उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 4 मेडन के साथ 2 अहम विकेट हासिल किए। उनकी धारदार गेंदबाजी ने मेजबानों को शुरुआती झटके दिए और भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।