भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान रविवार को गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सेलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कप्तान केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। राहुल को यह जिम्मेदारी शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दी गई है। गिल को कोलकाता टेस्ट में चोट लगी थी, जबकि अय्यर पहले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे।

वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। केएल राहुल, जो टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज भी हैं, लगभग दो साल बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे। गौरतलब है कि पिछली बार भी 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही राहुल ने वनडे में टीम की कप्तानी की थी।

टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है, जबकि ऋषभ पंत की इस फॉर्मेट में वापसी हुई है। पंत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम में होने के बावजूद एक भी मैच नहीं खेला था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें रांची में मौका मिलता है या नहीं।

भारत की वनडे टीम बनाम साउथ अफ्रीका:
केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह।