मुंबई। विजय हजारे ट्रॉफी के शुक्रवार के मुकाबले में मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। यह घटना उत्तराखंड के खिलाफ खेलते समय हुई, जब वह एक कैच पकड़ने के प्रयास में गिर पड़े और उनके कंधे, गर्दन के साथ सिर में चोट लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
घटना का विवरण
मौका मैच का 30वां ओवर था। उत्तराखंड के बल्लेबाज सौरभ रावत ने ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया। डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे रघुवंशी तेजी से आगे बढ़े और एक हाथ से कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस प्रयास में वह गंभीर रूप से गिर पड़े, जिससे कंधे में चोट लगी और सिर जमीन से टकराया, जिससे उन्हें कन्कशन हुआ।
मैदान पर और अस्पताल में स्थिति
घटना के तुरंत बाद मुंबई टीम के फिजियो मैदान पर पहुंचे और चोट की गंभीरता को देखते हुए स्ट्रेचर मंगाकर रघुवंशी को निकाला गया। उन्हें एसडीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी निगरानी में हैं और सभी जरूरी स्कैन किए जा रहे हैं।