भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर नीरज की पत्नी हिमानी मोर भी उनके साथ मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि नीरज ने इसी वर्ष पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से विवाह किया है और वर्तमान में वे प्रतियोगिताओं से अस्थायी अवकाश पर हैं।
2025 का सत्र रहा उपलब्धियों और निराशाओं से भरा
भाला फेंक में भारत की पहचान बन चुके नीरज चोपड़ा के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों और चुनौतियों दोनों का साक्षी रहा। इस वर्ष उन्होंने अपने करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 90 मीटर की बहुप्रतीक्षित दूरी को पार किया। दोहा डायमंड लीग में नीरज ने 90.23 मीटर का थ्रो कर यह मुकाम हासिल किया और ऐसा करने वाले एशिया के तीसरे तथा विश्व के 25वें एथलीट बने।
हालांकि, इस उपलब्धि के बावजूद उन्हें विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव न कर पाने का मलाल भी रहा। टोक्यो में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में नीरज पदक की दौड़ से बाहर रह गए, जिससे उनका यह सत्र पूरी तरह संतोषजनक नहीं माना गया।
तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं में रहा दबदबा
इस साल नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग, गोल्डन स्पाइक मीट और एनसी क्लासिक में खिताब जीतकर अपनी निरंतरता का प्रमाण दिया। एनसी क्लासिक के माध्यम से उन्होंने भारत में विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने का अपना सपना भी पूरा किया, जहां घरेलू दर्शकों और परिवार के बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि, डायमंड लीग फाइनल में उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर रजत संतोष करना पड़ा। सितंबर में टोक्यो में हुई विश्व चैंपियनशिप में 84.03 मीटर के थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहना इस सत्र का सबसे अप्रत्याशित परिणाम रहा।
इसके बावजूद नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स की सबसे मजबूत पहचान बने हुए हैं और आने वाले सत्रों में उनसे एक बार फिर शीर्ष स्तर पर वापसी की उम्मीद की जा रही है।