महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी पाकिस्तानी टीम: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एलान किया कि उनकी टीम भारत में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। नकवी ने कहा कि उनकी टीम इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेलेगी क्योंकि इस साल हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था जिसके बाद टीम ने फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। 

नकवी बोले- हम भी तटस्थ स्थल पर खेलेंगे 
इस बात पर सहमति बनी थी कि भारत और पाकिस्तान में से कोई देश अगर आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो वे अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तर्ज पर खेलेंगे। नकवी ने कहा, जिस तरह भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेले, हम भी उसी तरह तटस्थ स्थल पर खेलेंगे। जहां भी वेन्यू पक्का किया जाएगा, हम वहां खेलेंगे। जब कोई करार होता है तो सभी को उसका पालन करना पड़ता है। 

‘भारत और आईसीसी ले फैसला’
पीसीबी प्रमुख ने कहा कि टूर्नामेंट का मेजबान होने के नाते भारत और आईसीसी तटस्थ स्थल पर फैसला लें। भारत महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा जो 29 सितंबर से 26 अक्तूबर तक होगा। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन के तौर पर उतरेगी। नकवी ने पाकिस्तान की महिला टीम के विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के प्रभावशाली तरीके पर भी संतोष व्यक्त किया।

लाहौर में आयोजित क्वालिफायर में पाकिस्तान ने अपने सभी पांच मैच जीते। उन्होंने आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, थाईलैंड और बांग्लादेश को हराकर मुख्य दौर के लिए आसानी से क्वालिफाई किया जिसके लिए मेजबान भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। नकवी ने कहा, टीम ने दिखाया कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा कैसे उठाया जाए और एक इकाई की तरह कैसे खेला जाए। मुझे खुशी है कि महिला क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

उन्होंने कहा कि पीसीबी निश्चित रूप से महिला टीम के लिए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए विशेष पुरस्कार की घोषणा करेगा। नकवी ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एक और आईसीसी प्रतियोगिता की सफलतापूर्वक मेजबानी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here