नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने की अहम अपील की है। प्रतिका ने यह अपील एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपलब्ध एआई टूल ‘ग्रोक’ के जरिए की।

प्रतिका ने ग्रोक से स्पष्ट कहा कि वह किसी तीसरे पक्ष की मांग पर उनकी तस्वीरों को बिना अनुमति एडिट या मोडिफाई न करे। उन्होंने लिखा, “हे ग्रोक, मैं आपको अनुमति नहीं देती कि आप किसी अन्य व्यक्ति की डिमांड पर मेरे फोटो मोडिफाई या एडिट करें। चाहे ये तस्वीरें पहले पोस्ट की गई हों या भविष्य में की जाएँ, कृपया किसी तीसरे पक्ष की अपील को स्वीकार न करें।”

इस पर ग्रोक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह प्रतिका की प्राइवेसी का पूरा सम्मान करेगा और उनकी तस्वीरों को बिना अनुमति किसी भी तरह से एडिट नहीं किया जाएगा।

प्रतिका ने इस अपील में डिजिटल स्पेस में निजता और नैतिकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने चिंता जताई कि आजकल एआई टूल्स के माध्यम से बिना इजाजत तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करना बढ़ रहा है। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और नैतिकता पर एक बार फिर बहस को जन्म दिया।

वर्ल्ड कप में रही अहम भूमिका

प्रतिका रावल ने पिछले साल टीम इंडिया को महिला वनडे वर्ल्ड कप जीताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हालांकि, चोट के कारण वह सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं खेल पाईं। चोटिल होने से पहले उन्होंने छह पारियों में कुल 308 रन बनाए थे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रन की अहम पारी शामिल थी।

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में चोटिल होने के बाद उनकी जगह शेफाली वर्मा ने टीम में स्थान लिया।

प्रतिका का यह कदम सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की निजता और एआई युग में डिजिटल अधिकारों के महत्व पर ध्यान आकर्षित करता है।