कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मंगलवार को मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। हालांकि, वह पूरे सत्र से बाहर हुए हैं या नहीं, इसको लेकर अभी तक फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई अपडेट नहीं दिया गया है। टीम के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि फर्ग्यूसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं।
मैदान से बाहर चले गए थे फर्ग्यूसन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे। उन्होंने हैमस्ट्रिंग की शिकायत की थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। यह घटना हैदराबाद की पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर हुई थी। फर्ग्यूसन को बाएं पैर को पकड़े देखा गया था। तभी फिजियो की सलाह के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को आठ विकेट से हराया था।
कब होगी फर्ग्यूसन की वापसी?
तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने फर्ग्यूसन की चोट पर अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज की वापसी अब मुश्किल है। उन्होंने कहा- फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस लाने की हमारी संभावना बहुत कम है। मुझे लगता है कि उन्हें काफी गंभीर चोट लगी है।
फर्ग्यूसन ने लिए पांच विकेट
मौजूदा सत्र में फर्ग्यूसन ने पंजाब के लिए चार मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 9.17 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किए हैं। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर छठे स्थान पर है। उनका नेट रन रेट 0.065 है। मंगलवार को पंजाब का सामना गत विजेता केकेआर से मुल्लांपुर में होगा।