आईपीएल 2026 सीजन से पहले खिलाड़ी बदलाव की हलचल तेज हो गई है और इसी दौरान एक बड़ा ट्रांसफर सुर्खियों में है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे। सीएसके ने शनिवार को पुष्टि की कि उन्होंने रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले सैमसन को राजस्थान से ट्रेड किया है। इस महत्वपूर्ण सौदे का आधिकारिक ऐलान मिनी नीलामी से ठीक पहले किया गया।

आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन के मद्देनज़र सभी फ्रेंचाइजियों को शनिवार तक अपनी रिटेंशन और रिलीज सूची सौंपनी है। इससे पहले ही चेन्नई ने जडेजा और करन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को छोड़ सैमसन को अपने खेमे में शामिल करने की घोषणा कर दी। दोनों टीमों के बीच यह समझौता कुछ समय पहले तय हो चुका था, जिसे अब औपचारिक स्वीकृति मिल गई है।

‘सबसे कठिन निर्णय’, सीएसके प्रबंधन का बयान

सीएसके के प्रबंध निदेशक केएस विश्वनाथन ने इस बदलाव को टीम इतिहास के सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में एक बताया। उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा जैसा खिलाड़ी, जिसने दस साल से अधिक समय तक टीम की रीढ़ बनकर अहम योगदान दिया, और सैम करन जैसे भरोसेमंद ऑलराउंडर को टीम से बाहर करना आसान नहीं था। विश्वनाथन ने दोनों खिलाड़ियों के योगदान की सराहना की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने संजू सैमसन का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा और अनुभव टीम की आगे की योजनाओं के अनुरूप है।

सीएसके में जडेजा की अहम भूमिका

रवींद्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। वे 2018, 2021 और 2023 की खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को कई मौकों पर मजबूती दी। जडेजा ने सीएसके के लिए 150 से अधिक विकेट और 2300 से ज्यादा रन बनाए हैं।

संजू सैमसन से बढ़ी सीएसके की ताकत

संजू सैमसन आईपीएल के अनुभवी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। 4500 से अधिक रन के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों के लिए योगदान दिया है। राजस्थान की कप्तानी संभालते हुए वह 2022 में टीम को फाइनल तक ले गए थे। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए सीएसके भविष्य की योजनाओं में उन्हें एक महत्वपूर्ण स्तंभ मान रही है।

सैम करन का सफर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन भी चेन्नई का अहम हिस्सा रहे हैं। वे 2021 की खिताब जीतने वाली टीम में शामिल थे और तीन सीजन (2020, 2021, 2025) में फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। करन ने सीएसके के लिए 28 मैचों में 356 रन बनाए और 23 विकेट चटकाए हैं।